गृह मंत्रालय ने UAPA एक्ट के तहत जारी की आतंकियों की लिस्ट, मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के भी नाम शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में आतंकवादियों की लिस्ट जारी की गई है। गृह मंत्रालय ने UAPA एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) संशोधन अधिनियम के तहत 18 आतंकियों की लिस्ट जारी की है।
इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के संकल्प को दोहराया है। UAPA एक्ट के तहत सितंबर 2019 में चार आतंकियों को और फिर जुलाई 2020 में नौ आतंकियों के नाम की घोषणा की थी।
जिसमें मौलाना मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, जाकिर-उर-रहमान लखवी और हाफिज सईद के नाम शामिल थे। इसी लिस्ट में कुछ और नए आतंकियों के नाम की घोषणा की गई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल UAPA एक्ट में बदलाव किया था।
इसके बाद सरकार UAPA एक्ट के तहत अब भारत में किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित कर सकता है। इसके पहले सिर्फ संगठन को ही आतंकी घोषित किया जाता था। इस बदलाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कई साथियों का नाम शामिल है। इसके अलावा 1993 मुंबई ब्लास्ट में शामिल छोटा शकील, टाइगर मेमन का भी नाम शामिल किया गया है।
UAPA एक्ट के तहत जारी आतंकी लिस्ट:-
1. साजिद मीर
2. युसूफ भट्ट
3. अब्दुर रहमान मक्की
4. शाहीद महमूद
5. फरहातुल्लाह गोरी
6. अब्दुल रऊफ असगर
7. इब्राहिम अतहर
8. युसूफ अजहर
9. शाहीद लतीफ
10. मोहम्मद युसूफ शाह (हिजबुल मुजाहिद्दीन)
11. गुलाम नबी खान (हिजबुल मुजाहिद्दीन)
12. जफर हुसैन भट्ट
13. रियाज इस्माइल
14. मोहम्मद इकबाल
15. छोटा शकील
16. मोहम्मद अनीस
17. टाइगर मेमन
18. जावेद चिकना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS