हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय का फैसला, दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती

दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय में हाई लेवल बैठक चल रही है। इसी बीच खबर है कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रही है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में अर्धसैनिक बलों के 1500 अतिरिक्त जवान तैनाती की जाए। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि उपद्रवियों से पूरी सख़्ती से निबटा जाए। उपद्वियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
सूत्रों ने कहा कि अर्धसैनिक बल भी स्टैंडबाय पर हैं और अगर कुछ अप्रत्याशित होता है, तो सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह खुद दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बीती शाम को भी अमित शाह ने अपने घर पर हाईलेव मीटिंग की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और अन्य ईलाकों में इनटरनेट सेवा को रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्र ने पुलिस और किसानों के बीच झड़पों के बाद इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया। गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक आपातकाल को रोकने के हित में अन्य इलाकों में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय बाद मंत्रालय इस आदेश की समीक्षा कर रहा है और आगे की कार्रवाई तय की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS