भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के कितने बदले रूप, घनी दाढ़ी और सफेद टी-शर्ट..., फिर पहनी कश्मीरी पारंपरिक पोशाक

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के कितने बदले रूप, घनी दाढ़ी और सफेद टी-शर्ट..., फिर पहनी कश्मीरी पारंपरिक पोशाक
X
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सफेद टी-शर्ट (Rahul white T-shirt) की भी चर्चा में बनी रही, जिसे वह कड़ाके की सर्दी में भी पहने नजर आए थे।

146 दिन पहले कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) का श्रीनगर में आज समापन हुआ। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए लगभग 4,000 किलोमीटर की दूरी तय की और जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में समाप्त हुई। लेकिन इस यात्रा में राजनीति से ज्यादा राहुल का लुक चर्चा में रहा है।

यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत में राहुल के चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी, लेकिन करीब पांच महीने बाद उनका रूप बिल्कुल बदल गया था। चेहरे पर घनी दाढ़ी थी तो सिर पर बाल भी बढ़ गए थे। वहीं राहुल की सफेद टी-शर्ट (Rahul white T-shirt) की भी चर्चा में बनी रही, जिसे वह कड़ाके की सर्दी में भी पहने नजर आए। वहीं, कड़कड़ाती ठंड में टी-शर्ट पहनकर यात्रा करके बहस छेड़ने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कश्मीर की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में 'फेरन' (Traditional Kashmiri Phiran) पहनी।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारी बर्फबारी के बीच सुबह अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट के ऊपर बिना बाजू की जैकेट पहने देखा गया। इसके बाद उन्हें फेरन पहने देखा गया। फेरन पारंपरिक रूप से कश्मीरियों द्वारा पहना जाने वाला एक लंबा, गर्दन से लेकर पैर तक का परिधान होता है। कड़कड़ाती ठंड में यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने पर गांधी की सफेद टी-शर्ट चर्चा में आई थी। उनके संयम की उनके समर्थकों ने प्रशंसा की जबकि उनके आलोचकों ने उनकी आलोचना की।

वहीं, गांधी ने कहा था कि उन्होंने मध्य प्रदेश में ‘‘फटे हुए कपड़ों में ठिठुरती'' तीन लड़कियों से मिलने के बाद पदयात्रा के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया था। कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा था कि तभी उन्होंने तय कर लिया था कि जब तक उन्हें ठंड नहीं लगेगी, वे स्वेटर नहीं पहनेंगे।

Tags

Next Story