कौन है वह बच्चा जो मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेकर बन गया रातों-रात स्टार

कौन है वह बच्चा जो मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेकर बन गया रातों-रात स्टार
X
ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump) और पीएम मोदी(PM Modi) मुख्य समारोह स्थल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा (Child got Viral) मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेने के बाद सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर अब लोग इस बच्चे के बारे में जानना चाहते है कि यह कौन है?

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप(Donald Trump) शामिल हुए। जब ट्रंप, पीएम मोदी के साथ मुख्य समारोह स्थल की तरफ जाने लगे, इसी दौरान एक बच्चा मोदी(Child got Viral) और ट्रंप के साथ सेल्फी लेने के बाद सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया(Social media) पर अब लोग इस बच्चे के बारे में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और जानना चाहते है कि यह कौन है?

क्या था पूरा घटनाक्रम?



मंच पर जाने से ठीक पहले कुछ भारतीय बच्चे दोनों नेताओं के स्वागत के लिए पारंपरिक कपड़ों में खड़े थे। मोदी और ट्रंप सभी बच्चों से हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढ़े। पीएम मोदी अभी आगे जा ही रहे थे कि ट्रंप ने एक बच्चे के हाथ में मोबाइल देखा और वह रुक गए।

इस बीच पीएम मोदी आगे बढ़ गए थे पर बच्चे के आग्रह के बाद ट्रंप वहीं रुक गए राष्ट्रपति ट्रंप को रुके देखकर मोदी भी वापस आये। पूछने पर पता लगा कि वह बच्चा मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेना चाहता है। जिसके बाद दोनों नेताओं ने उसके साथ सेल्फी ली। फिर पीएम मोदी ने बच्चे की पीठ थपथपाई और ट्रंप ने हाथ मिलाया और आगे बढ़ गए।

भारतीय मूल का नागरिक है बच्चा

जानकारी करने पर पता चला कि यह 9 साल का बच्चा कर्नाटक का रहने वाला है और इसका नाम सात्विक है। सात्विक को योग में काफी दिलचस्पी है और योग कार्यक्रम के बाद वह लाइन में खड़े थे। तभी उन्हे ट्रंप व मोदी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story