Howdy Modi: ह्यूस्टन का NRG स्टेडियम आज होगा मोदीमय, ट्रंप के साथ पीएम करेंगे 50 हजार भारतीयों को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के तहत 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे जो इस मौके के बेहद खास बनाता है यह पहली बार होगा जब अमेरिका में दुनिया को दो सबसे बड़े राजनेता एक साथ मंच साझा करते हुए लोगों को संबोधित करेगें।
अमेरिका के हुयूस्टन शहर में अयोजित इस प्रोग्राम पर पूरी दुनिया की निगाहें रहेंगी और भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का परिचय विश्व समुदाय को मिलेगा। इससे पहले कल शाम मोदी ह्यूस्टन शहर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया गया।
क्या है कार्यक्रम
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 9 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के अनुसार लगभग 12.30 बजे होगा। अपने अमेरिका दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होने की बात कही। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।
क्या है हाउडी मोदी का मतलब
हाउडी शब्द एक प्रकार का शॉर्ट फॉर्म है। जिसका पूरा मतलब होता है - हाउ डू यू डू (How do you do), यानी आप कैसे हैं? अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग होता है। इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी के अभिवादन स्वरूप इसे कार्यक्रम को हाउडी मोदी (Howdy Modi) का नाम दिया गया है। यानी हाउ डू यू डू मोदी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS