डोनाल्ड ट्रंप 'Howdy Modi' में भारत के लिए कर सकते हैं बड़े ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप Howdy Modi में भारत के लिए कर सकते हैं बड़े ऐलान
X
'हाउडी मोदी'(Howdy Modi') कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह इस कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।

भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) 22 सितंबर को अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) के ह्यूस्टन (Houston) में होने वाले 'हाउडी मोदी' (Howdy modi) कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी साझा करेंगे।

कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह इस कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया कि ऐलान क्या होगा?

डोनाल्ड ट्रंप ये भी होंगे शामिल

बता दें कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा कई अमेरिकी सांसद, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं। यह पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी इस तरह के कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा करेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से पुष्टि की जा चुकी है कि डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।


'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हो सकते हैं ये ऐलान

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि 'हाउडी मोदी'कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। जो भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूती देंगे। जैसा की आप जानते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ दिनों से ट्रेड डील को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि दोनों देश ट्रेड संबंधों को लेकर ही कुछ ऐलान कर सकते हैं।

अमेरिका ने भारत के कुछ फैसलों से खफा होकर (Generalised System of Preferences) जीपीएस पद का समाप्त कर दिया था। भारत ने पांच जून को अमेरिका के कुल 28 प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ा दिया था। जिसमें एप्पल के कुछ प्रोडक्ट भी शामिल थे। भारत के इस फैसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story