हाउडी मोदी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दिए ये 4 बड़े संदेश, आतंकवाद पर दो टूक

अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हाउडी मोदी शो (Howdy Modi) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शामिल हुए। रैली में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात अमेरिका के साथ साझा की। यह पहली बार था कि ट्रंप और मोदी ने एक साथ एक मंच साझा किया। पीएम मोदी ने इस दौरान आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखी।
रैली में अमेरिका के समर्थन में बोला भारत
हाउडी मोदी शो में पीएम मोदी ने यूनाइट्स स्टेट्स की खुलकर प्रशंसा ही। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर सभी उच्च अधिकारियों की मौजूदगी पर कहा कि उनकी उपस्थिति दोनों देशों की साझा, करीबी और मजबूत साझेदारी को दर्शाती है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिर से मजबूत हुई। उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए बहुत कुछ हासिल किया है।
आतंकवाद और धारा 370 पर बयान
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाउडी मोदी शो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वो अपना देश नहीं संभाल पा रहे हैं और 370 पर परेशान हैं। अनुच्छेद 370 के तहत प्रावधानों को रद्द करने का कदम केवल उन लोगों को परेशान करता है, जो अपने देश की देखभाल नहीं कर सकते हैं। धारा 370 हमेशा से आतंकवाद की ढाल बनी रही। इतना ही नहीं उनको पाला पोषण भी किया। पूरी दुनिया उन्हें अच्छी तरह से जानती है। उनकी पहचान आतंक को पैदा को जन्म देने की है।
ट्रंप का पाकिस्तान को बड़ा संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में पाकिस्तान को एक नहीं 4 बड़े संदेश दिए। पहला सीमा सुरक्षा भारत के लिए महत्वपूर्ण है। दूसरा हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए। तीसरा आतंकवाद पर जोर देते हुए कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंक से लड़ेंगे। इसके बाद चौथा बड़ा संदेश दिया कि संयुक्त रूप से आतंकवाद से हम ही नहीं पूरी दुनिया लड़ेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS