Haribhoomi-Inh News: 'पेगासस' पर सवाल, सियासी बवाल !' 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने एक बार फिर पेगासस मुद्दे को लेकर बातचीत की। शुरूआत में कहा कि चर्चा कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। चर्चा का विषय वही है जो कल तक चर्चा का विषय बना हुआ था। पेगासस को लेकर हो रही सियासत और उसको लेकर बवाल मचा हुआ है। क्योंकि इस मसले के चलते एक बार फिर संसद का कामकाज आज भी प्रभावित रहा।
लोकसभा में कोई कामकाज हो नहीं पाया। राज्यसभा में बीच-बीच में कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में भी लंच के बाद कोविड-19 कर चर्चा हुई। लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। सत्ता पक्ष का मानना है कि विपक्ष के पास कुछ करने को होता नहीं है। इसलिए वह इस तरह के मुद्दे सामने लाता है। जासूसी के मामले को लेकर देश के गृहमंत्री ने बयान दे दिया है कि इनकी क्रोनोलॉजी को समझिए।
संसद के पहले सत्र के दौरान इस तरह की खबर गाना एक साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। जाने अनजाने में विपक्ष अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बन रहा है। भारत सरकार के आईटी मिनिस्टर ने पहले ही इस मामले पर बड़ा ध्यान लोकसभा में दे दिया है कि हमारे द्वारा या सरकार के द्वारा किसी भी तरह की जासूसी नहीं की गई है। वहीं विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी इस मामले की जांच के लिए कहा है। कांग्रेस पार्टी अमित शाह की बर्खास्तगी चाहती है। तो वहीं पीएम मोदी की भूमिका की जांच के लिए भी मांग की है। अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो 50,000 से ज्यादा नंबर इस मामले में दिख रहे हैं। फ्रांस की सरकार के द्वारा इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ऐसे में आइए समझते हैं कि आखिर इस मामले को लेकर क्या-क्या हमारे एक्सपर्ट बताते हैं...
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया, साइबर एक्सपर्ट मयंक जायसवाल, पूर्व एसीपी मुंबई धनराज वंजारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'पेगासस' पर सवाल, सियासी बवाल !'
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS