हैदराबाद : जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, दुकान मालिक पर लगा आरोप

हैदराबाद : जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, दुकान मालिक पर लगा आरोप
X
आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग हर दिन लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग हर दिन लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसका एक उदाहरण हैदराबाद के एलबी नगर में सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए 45 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। आरोप है कि एक दुकान मालिक के जन्मदिन में यह सभी लोग शामिल हुए थे। जिसके बाद एलबी नगर में 15 कंटेंटमेंट जोन बन गए हैं और अब एलबी नगर भी कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि एलबी नगर के सरूरनगर में एक दुकान मालिक रहता है और वह करोना था। जिसके बाद वह अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुआ था। पार्टी में आए 45 लोग उस संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से एलबी नगर में हुई जन्मदिन पार्टी के सभी 45 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

वही इस दुकान मालिक बिजनेसमैन को एक कर्मचारी से कोरोना वायरस हुआ था। जानकारी के मुताबिक एलबी नगर में कुछ दिन पहले ही दो कंटेंटमेंट जोन थे। लेकिन अब इनकी संख्या 15 हो चली है और अब एलबीनगर भी हॉटस्पॉट बन गया है एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 45 संक्रमित मरीजों में से 25 लोग दो बिजनेस परिवार के हैं और दोनों ही एक दूसरे के दोस्त हैं और लगातार इनका एक दूसरे घर आना जाना लगा रहता है। सभी मरीजों को अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के जीएचएमसी आयुक्त लोकेश स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार के सदस्य में से कुछ को बुखार था। फिलहाल इन 45 लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।


Tags

Next Story