Hyderabad News: हैदराबाद एयरपोर्ट का जल्द होगा विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'Medicine From The Sky' का किया शुभारंभ

केंद्र सरकार (Central Government) ने हैदराबाद (Hyderabad) के लोगों को खुशखबरी दी है। यहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए अहम घोषणाएं की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज हमने यहां तीन एयरपोर्ट के प्रस्ताव रखे हैं, जिसमें दो ग्राउंड फील्ड एयरपोर्ट और एक नई हवाई पट्टी शामिल है।
Today we launched the 'Medicine from the Sky' project in Vikarabad (Telangana). Under this project, vaccines and medicines will be made available to remote areas with the help of drones: Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia in Hyderabad pic.twitter.com/PsBELzyYTE
— ANI (@ANI) September 11, 2021
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में हम पूर्ण रूप से जनता का विश्वास जीत पाएं। ताकि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और हमारे अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के सानिध्य में हम तेलंगाना में एक लोकोन्मुखी सरकार आने वाले समय में स्थापित कर पाएं।
सिंधिया ने कहा किहवाई सेवा का प्रजातांत्रिकरण हुआ है। दरभंगा जैसा एयरपोर्ट दूसरे विश्वयुद्ध के बाद हवाई सेवा के मानचित्र से उड़ गया था। वहां प्रधानमंत्री ने 2017-18 में एयरपोर्ट स्थापित किया और आज 150 फ्लाइट हर हफ़्ते दरभंगा से उड़ती हैं। उन्होंने कहा कि 55 शहरों से जुड़ा है और यहां से लगभग 9 एयरलाइनों की उड़ानें उड़ान भरती हैं। इसमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ कनेक्टिविटी है।
Hyderabad is connected to 55 cities & flights of around 9 airlines take off from here. It has connectivity with 13 int'l locations. I'm happy to announce that under concessional agreement, Hyderabad airport will be expanded at the earliest. State Govt is ready: Civil Aviation Min pic.twitter.com/GgJWOTtiZf
— ANI (@ANI) September 11, 2021
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रियायती समझौते के तहत, हैदराबाद हवाईअड्डे का जल्द से जल्द विस्तार किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत ड्रोन की मदद से दूर-दराज के इलाकों में टीके और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS