हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, ओवैसी के गढ़ में यूपी सीएम योगी बोले- इसे भाग्य नगर बनाकर फिर से विकास की बुलंदियों पर पहुंचाना है

हैदराबाद में निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रचार जोरों शोरों पर जारी है। इसको लेकर भाजपा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार के लिए उतारा। हैदराबाद में भाजपा ने एक रोड शो निकाला है। इस दौरान योगी सीएम आदित्य नाथ ने कहा कि हैदराबाद में एक परिवार और उनकी मित्र मंडली की लूट खसोट, हैदराबाद को भाग्य नगर बनाकर फिर से विकास की बुलंदियों पर पहुँचाना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के रोड शो के दौरान सीएम योगी का जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान आया आया शेर आया.... राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से हैदराबाद गुंज उठा।
सीएम योगी ने रोड शो से पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बता दें कि यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मलकाजगिरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो किया है। 1 दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र मतदान होगा।
हैदराबाद नगर निगम चुनाव
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि 150 जीएचएमसी डिवीजन 1 दिसंबर को चुनावों में जाएंगे और मतों की गिनती 4 दिसंबर को की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण मतदान का समय एक घंटे तक बढ़ा दिया गया है। यानि सुबह 7 से शाम 6 बजे तक। जीएचएमसी परिषद का वर्तमान कार्यकाल फरवरी 2021 में खत्म हो जाएगा। पिछली बार 2016 के चुनावों में एआईएमआईएम ने 44 सीटें मिली थीं। वहीं टीआरएस ने 99 सीटें जीती थीं। भाजपा ने 4 सीटें जीतीं और वहीं कांग्रेस ने 2 सीटें जीतीं थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS