गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

हैदराबाद में पशु चिकित्सक दिशा के साथ गैंगरेप-हत्या करने वाले दरिंदों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। लेकिन अब हैदराबाद पुलिस के 10 पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई है। आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर हो सकती है। मुंबई के वकीलों ने सीजेआई के सामने याचिका दाखिल की है।
जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के समक्ष वकील गुनारत्ना सदावर्ते की अगुवाई में याचिका पत्र दाखिल किया गया है। जिसके जरिए पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की गई है।
Lawyer Gunaratna Sadavarte to ANI: Mumbai based lawyers,including me filed a letter petition before CJI,National Human Rights Commission of India, Telangana HC&DGP demanding registration of FIR against police personnel for "killing 4 accused in custody in the name of encounter." pic.twitter.com/AFXzunXtZx
— ANI (@ANI) December 6, 2019
वकील गुनारत्ना सदावर्ते ने कहा कि मुंबई के वकीलों ने सीजेआई के सामने याचिका पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, तेलंगाना एचसी और डीजीपी को याचिका पत्र सौंपकर, पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।
कैंडल मार्च में पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे
Hyderabad: Local residents hold candle march near the residence of woman veterinary doctor, raise slogans of 'Police Zindabad', after police encounter during which all 4 accused were killed today. pic.twitter.com/nBmBhH1nIq
— ANI (@ANI) December 6, 2019
हैदराबाद पुलिस के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया। स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च के जरिए डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही पुलिस कार्रवाई का लोगों ने समर्थन किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS