हैदराबाद निकाय चुनाव: गृहमंत्री अमित शाह मंदिर के बाद पूजा के बाद किया रोड शो, लोगों से की वोट की अपील

निकाय चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज हैदराबाद पहुंचे हुए हैं। यहां पर उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की। जिसके बाद अमित शाह रोड शो किया और लोगों से अपील की।इसी मंदिर के नाम पर बीजेपी हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्य नगर करने की मांग करती रही है। आपको बताते चलें कि गृहमंत्री अमित शाह का यहां रोड शो चल रहा है। इन दिनों हैदराबाद नगर निगम का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन हुआ है। भाजपा ने इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उनके गढ़ में पछाड़ने की तैयारी की है। इसलिए पार्टी के दिग्गज नेता वहां प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। आज प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंच गए हैं।
तेलंगाना: गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/KwPglGi5xj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2020
हैदराबाद निकाय चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने प्रचार की कमान संभाल ली है। वे यहां रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद गृह मंत्री भाग्यशाली मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे।ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 को वर्ष 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले का टेस्ट माना जा रहा है। यही वजह है कि भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के खिलाफ अपने दिग्गज नेताओं की फौज को उतार दी है।
आपको बता दें कि राज्य में राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार और उसके ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के बड़े नगर निगमों में से एक है। इस नगर निगम का कार्यक्षेत्र चार जिलों में फैला है। इसमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं। इस इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र और तेलंगाना की पांच लोकसभा सीटें आती हैं। नगर निगम के 150 पार्षद के चुनाव हो रहे हैं। ओवैसी की पार्टी ने मात्र 51 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जबकि भाजपा, कांग्रेस व टीआरएस ने सभी सीटों पर।
वहीं इन सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होना है। यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर भाजपा, कांगेस से लेकर ओवैसी ने अपनी ताकत झोंक दी है। यहां एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और चार दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं ग्रहमंत्री अमित शाह आज सुबह हैदाराबाद पहुंचे। गृह मंत्री शाह हैदराबाद के सिकंदराबाद में दोपहर 12.15 से 1.30 बजे तक रोड शो करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। फिर शाम को 5.30 बजे हैदराबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS