Hyderabad Rape Murder: प्रियंका रेड्डी हत्याकांड मामले में तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड, देशभर में आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन

Hyderabad Rape Murder: प्रियंका रेड्डी हत्याकांड मामले में तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड, देशभर में आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन
X
तेलंगाना के हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी हत्याकांड को लेकर लगातार देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं लोग आरोपियों के लिए मौत की सजा मांग रहे हैं।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीते शनिवार को डॉ प्रियंका रेड्डी हत्याकांड को लेकर लगातार देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं लोग आरोपियों के लिए मौत की सजा मांग रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका रेड्डी हत्याकांड मामले में देरी से एफआईआर दर्ज करने पर तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि 3 पुलिस वालों को देरी के लिए अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की जब उसे पहली बार 27-28 नवंबर की रात को लापता होने की सूचना मिली थी। तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

वहीं महिला आयोग ने शनिवार को पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। आयोगन ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करने में देरी की। उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया।

27-28 नवंबर की रात को 27 साल की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसे जला दिया गया। उसका शव हैदराबाद के शादनगर शहर के पास नेशनल हाईवे 44 पुल के नीचे मिला।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story