ममता बनर्जी बोलीं- 'मेरे पास भारत के लिए एक सपना है! मैं चाहती हूं... बीजेपी सांसद बोले- पीएम बनने का...

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर बताया कि उनका 'ड्रीम इंडिया' कैसा होना चाहिए। सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट करते हुए बीजेपी का नाम लिए बैगर निशाना साधा है। सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि मेरा भारत के लिए एक सपना है!
लोगों के लिए मैं एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहता हूं, जहां कोई भूखा न रहे, जहां कोई महिला असुरक्षित महसूस न करे, जहां हर बच्चा शिक्षा की रोशनी देखे, जहां सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए, जहां कोई दमनकारी ताकतें लोगों को विभाजित न करें और सद्भाव दिन को परिभाषित करता है। सीएम ममता ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि इस महान राष्ट्र के लोगों से मेरा वादा है कि मैं अपने सपनों के भारत के लिए हर रोज प्रयास करूंगी। मेरे साथी भारतीयों, भारत के लिए आपका क्या सपना है?
I have a dream for India!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 15, 2022
For the people, I want to build a nation where no one goes hungry, where no woman feels unsafe, where every child sees the light of education, where all are treated equally, where no oppressive forces divide the people & harmony defines the day.
(1/2)
दिलीप घोष ने ममता के बयान को बताया हास्यास्पद
ममता के ट्वीट को देखकर बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा, 'एक तरफ तो प्रधानमंत्री बनने का लालच है। दूसरी तरफ सीबीआई के घर जाने का डर है। न लोभ और न भय अच्छा है। अपने ही राज्य में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है, बंगाल के लोग काम की तलाश में हैं और वे भारत के निर्माण का सपना देख रहे हैं। हास्यास्पद।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश का राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग सात हजार मेहमानों ने शिरकत की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS