IAF Aircraft AN-32 Missing : 13 लोग लापता, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताई चिंता, रातभर जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 टेक ऑफ के बाद से लापता होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विमान में करीब तेरह लोग सवार हैं। जिनमें पांच यात्री और आठ क्रू मेंबर हैं।
बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। विमान ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी था।
विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी और करीब एक बजे के बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया। विमान को रडार से संपर्क टूटे ढाई घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। विमान का पता लगाने के लिए आईएएफ ने अपने सुखोई-30 और सी-130 विमान को रवाना किया है।
Indian Air Force launches Sukhoi-30 combat aircraft and C-130 Special Ops aircraft on a search mission for locating the IAF AN-32 Aircraft that last contacted ground sources at 1 PM https://t.co/AciubbR92w
— ANI (@ANI) June 3, 2019
इस घटना पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से लापता एएन-32 विमान के बारे में बात की गई, जो कुछ घंटों के लिए ओवरड्यू हैं। उन्होंने मुझे विमान खोजने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया है। मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
Defence Minister Rajnath Singh: Spoke to Vice Chief of IAF, Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria regarding the missing IAF AN-32 Aircraft which is overdue for some hours. He has apprised me of steps taken by IAF to find the aircraft. I pray for the safety of all passengers on board https://t.co/FVEjyhAsYN
— ANI (@ANI) June 3, 2019
वहीं भारतीय वायुसेना ने कहा कि रात को जमीनी और हवाई दलों के द्वारा सर्ज ऑपरेशन जारी रहेगा। संभावित दुर्घटनास्थल की कुछ रिपोर्ट्स मिली हैं, हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का मलबा नहीं देखा गया है।
Indian Air Force on missing AN-32 Aircraft that last contacted ground sources at 1 PM: Search ops will continue from air&by ground parties of Indian Army through the night. Some reports of possible location of crash site were received, however, no wreckage has been sighted so far
— ANI (@ANI) June 3, 2019
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब भारतीय वायुसेना का विमान लापता हो गया हो। इससे पहले साल 2016 में भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता हुआ था। इस विमान ने तब चेन्नई से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी से ऊपर उड़ते हुए ये लापता हो गया था।
इसके बाद इस विमान की खोज के लिए अभियान चलाया गया था। भारतीय वायुसेना के इतिहास के सबसे बड़े तलाशी अभियान में नाकामी हाथ लगी थी और ये विमान कभी नहीं मिल सका। इस विमान में 29 लोग सवार थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS