IAF Aircraft Crash : तेलंगाना में इंडियन एयर फोर्स का विमान क्रैश, दो पायलट की दर्दनाक मौत

IAF Aircraft Crash : तेलंगाना में इंडियन एयर फोर्स का विमान क्रैश, दो पायलट की दर्दनाक मौत
X
तेलंगाना से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सोमवार सुबह वायुसेना (Indian Air Force) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में वायुसेना के दो पायलट के मौत होने की खबर है।

IAF aircraft met with an accident: तेलंगाना में वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सोमवार सुबह यह हादसा हुआ है। यहां वायुसेना (Indian Air Force) का एक ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में वायुसेना के दो पायलट के मौत होने की खबर है। वहीं इस विमान हादसे में किसी भी नागरिक और संपत्ति का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। हादसे की पुष्टी भारतीय वायुसेना ने की है।

भारतीय वायुसेना ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि एयर फोर्स का पिलाटस पीसी 7 एमके II (Pilatus PC 7 Mk II) एयरक्राफ्ट सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई। वहीं इसमें किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

खबरों की मानें तो यह ट्रेनी विमान सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर टेस्ट हुआ था। एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान डिंडीगुल में ये हादसा हुआ है। मृतकों में एक इंस्ट्रक्टर और एक कैडेट था।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जकताया है। उन्होंने दो पायलटों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह ने अपनी एक्स अकाउंट पर लिखा- "हैदराबाद के पास हुए विमान हादसे से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान भी चली गई है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।"



ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session 2023 : 3 राज्यों की जीत पर PM मोदी का हुआ स्वागत

Tags

Next Story