आरकेएस भदौरिया बोले- तेजस चीनी और पाकिस्तान के ज्वाइंट वेंचर JF-17 लड़ाकू से बेहतर और एडवांस

इंडियन एयर फोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद की मंजूरी मिलने के बाद कहा कि यह भारतीय वायुसेना की क्षमता निर्माण के लिए एक बहुत बड़ा कदम है। यह हमारे स्वदेशी उद्योग के लिए एक बड़ा बढ़ावा है। यह हमारे डिजाइनरों की एक बड़ी पहचान भी है। यह भारतीय वायु सेना और देश के लिए एक बड़ा कदम है। आरकेएस भदौरिया ने आगे कहा कि भारतीय विमान तेजस चीनी और पाकिस्तान के ज्वाइंट वेंचर JF-17 लड़ाकू से बेहतर और एडवांस है।
83 विमानों का ऑर्डर बहुत बड़ा है। जब इस तरह के आदेश अगले 8-9 साल में आकार लेते हैं तो पूरा पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित हो जाएगा। सैन्य उड्डयन के लिए, यह एक बड़ा कदम होगा। यह लड़ाकू विमान उत्पादन, रखरखाव और समर्थन के लिए एक बड़ा आधार बनाएगा। 83 विमानों को 4 स्क्वाड्रन के बाद देखेंगे। एलसीए की दो स्क्वाड्रन योजना की वर्तमान ताकत अब बढ़कर 6 हो जाएगी। अनिवार्य रूप से तैनाती फ्रंटलाइन होगी।
पत्रकारों ने आईएएफ चीफ आरकेएस भदौरिया ने से पूछा कि क्या भविष्य में जरूरत पड़ने पर तेजस विमान बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे हमले को अंजाम देने में सक्षम होंगे। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक क्षमता के संदर्भ में, इसमें एक गतिरोध हथियार की क्षमता होगी जो उस समय हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली क्षमता से परे भी होगी।
#WATCH | "In terms of strike capability, it will have the capability of a standoff weapon which will be even beyond the capability we used that time," says IAF Chief RKS Bhadauria to ANI on being asked if Tejas aircraft would able to carry out #Balakot type airstrike if required pic.twitter.com/TmUL6Elh7x
— ANI (@ANI) January 14, 2021
83 स्वदेशी तेजस एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दिया
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि हमने एचएएल को 83 स्वदेशी तेजस एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दिया है। ये भारत में बनेंगे। इसमें MSMEs और छोटी लगभग 500 कंपनियां काम करेंगी। इससे 50,000 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS