पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का बिपिन रावत ने किया था नेतृत्व, राहुल गांधी और राजनाथ सिंह ने मौत पर जताया शोक

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का एमआई17 हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 की मौत हो गई है। हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। इस हादसे पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत पक्ष हो या विपक्ष सभी नेताओं ने दुख जताया है। वायुसेना की पुष्टि के बाद राहुल गांधी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मौत पर शोक जताया।
भारतीय सेना में अपने सेवा दे चुके विपिन रावत देश के पहले डिफेंस ऑफ स्टाफ के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह भारतीय धल सेना की कमान संभाल चुके हैं। सेनाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कई मिशन को अंजाम दिया। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक सबसे अहम रही। 2016 में उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। इस मिशन की जिम्मेदारी बिपिन रावत के हाथों में थी। रावत ने ट्रेंड पैरा कमांड के जरिए पाक में घुसकर आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था।
कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई दूसरे सीनियर अफसर भी मौजूद थे। हादसे के बाद से देश के नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया था। पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर में मौजूद अन्य लोग सुरक्षित हैं. मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है कि इस हादसे से स्तब्ध हूं। उस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत जी भी मौजूद थे। सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं। सीएम ममता बनर्जी ने भी हादसे पर ट्वीट किया है। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS