PFI कनेक्शन पर IB का खुलासा, डीजीपी को भेजी 873 पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की रिपोर्ट

PFI कनेक्शन पर IB का खुलासा, डीजीपी को भेजी 873 पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की रिपोर्ट
X
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने केरल पुलिस प्रमुख यानी डीजीपी को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े केरल पुलिस के कम से कम 873 अधिकारियों की रिपोर्ट भेजी है।

केरल पुलिस (Kerala Police) के 873 जवानों के संबंध प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से हैं। इसका खुलासा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट में हुआ है। केरल पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट सौंपी है। अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने देश भर में हुए पीएफआई पर छापेमारी के बाद इस संगठन को बैन कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईबी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सब-इंस्पेक्टर (SI) और स्टेशन हेड ऑफिसर (SHO) रैंक के अधिकारी और सिविल पुलिसकर्मी केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। जांच एजेंसियां ​​अब इन अधिकारियों के वित्तीय लेनदेन का ब्योरा जुटा रही है। ताकि पीएफआई कनेक्शन के बारे में पता चल सके।

रिपोर्ट में आगे कहा है कि केरल पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक आरोप मिले हैं।पुलिस की योजना सहित कई जानकारी लीक होने के संबंध हैं। मुन्नार थाने से इसी तरह के आरोप में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया। ऐसे में केरल पुलिस के अधिकारियों के पीएफआई से कनेक्शन को लेकर आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध कर दिया है। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और 8 संबद्ध संगठनों को वैश्विक आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने और कई आतंकी मामलों में शामिल होने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय के अलावा अन्य एजेंसियों ने 22 सितंबर को 15 राज्यों में छापेमारी की थी और 247 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story