ICMR ने सभी ऑफिस कर्मियों को एंटीजन टेस्ट कराने की दी इजाजत, इस किट से महज 30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से एक नई गाइडलाइन जारी की गई। इस गाइडलान के जरिए कोरोना टेस्ट के दायरे को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
आईसीएमआर के मुताबिक, अब सभी राज्यों को एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं राज्यों में सभी हॉस्पिटल्स, ऑफिस और पब्लिक सेक्टर यूनिट में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) कराने होंगे।
स्टैंडर्ड एंटीजन किट के जरिए कोरोना संदिग्ध की जांच
इसके लिए राज्य के हर एक कंटेनमेंट जोन में मौजूद सरकारी और प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट लैब में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। आईसीएमआर ने राज्यों को सलाह जारी करते हुए कहा कि स्टैंडर्ड एंटीजन किट के जरिए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए।
इस जांच के लिए एक किट की कीमत 450 रुपए है। इस सस्ते किट के जरिए महज 30 मिनट में रिपोर्ट भी मिल जाती है। एंटीजन किट को साउथ कोरिया की कम्पनी एसडी बायोसेंसर ने विकसित किया है। आईसीएमआर और एम्स किट की जांच करने की क्षमता को परख चुके हैं।
ऐसे व्यक्ति को कराना होगा टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट में इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति पर टेस्टिंग किट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं या संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं, उन सभी लोगों की जांच इस किट के जरिए किया जाए।
वहीं, अस्पताल में भर्ती कीमोथैरेपी और ट्रांसप्लांट के मरीज और 65 साल से अधिक लोगों का भी जांच कराई जाए।
एंटीजन टेस्ट से यह भी पता चल सकेगा
इस किट के जरिए लोगों की जांच में तेजी आ सकेगी। इस किट के माध्यम से अगर कोरोना संदिग्ध व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट निगेटिव आता है तो उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। आईसीएमआर ने अपने जारी निर्देश के दौरान कहा कि एंटीजन टेस्ट कराने से यह पता चल सकेगा कि व्यक्ति इसके पहले भी कभी कोरोना संक्रमित हुआ था या नहीं। इसके अलावा ऑफिस कर्मचारियों के मन में चल रहे कोरोना खौफ से भी निजात मिलेगा।
इन जगहों पर होगा एंटीजन टेस्ट
राज्य के हर एक कंटेनमेंट जोन में होगा टेस्ट।
सभी केंद्रीय-राज्य सरकारी कॉलेज और सरकारी अस्पताल में।
नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर से मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल में।
नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेट्रीज से मान्यता प्राप्त प्राइवेट लैब में।
आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त टेस्टिंग लैब में।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS