आईसीएमआर ने एंटीजन टेस्टिंग को दी मंजूरी, आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

आईसीएमआर ने एंटीजन टेस्टिंग को दी मंजूरी, आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
X
कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने एंटीजन टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है।

कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने एंटीजन टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है। इससे न केवल अब कोविड-19 की जांच का खर्च कम हो जाएगा बल्कि बिना लैब में सेंपल को भेजे आधे घंटे बीमारी का पता लगाया जा सकेगा।

आईसीएमआर ने एंटीजन टेस्टिंग किट के इस्तेमाल के लिए राज्यों को गाइडलाइन जारी कर दिया है। इसके तहत जांच करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से पीपीई किट जैसे सुरक्षात्मक उपायों को पहनना अनिवार्य होगा।

इसकी रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के भीतर मौके पर ही मिल जाएगी। इस किट के जरिए जांच के लिए न तो किसी प्रयोगशाला की जरूरत है और न ही किसी अन्य मशीन की। यह किट नाक से लिए गए स्वैब से ही बीमारी का पता लगा लेता है। आईसीएमआर के साथ ही एम्स ने भी इस किट की गुणवत्ता का परीक्षण किया और इसका परिणाम 99.3 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक सही पाया गया है।

आईसीएमआर के मुताबिक, एंटीजन टेस्टिंग किट से जिस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसकी पुष्टि के लिए अलग से किसी अन्य टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। लेकिन जिसकी रिपोर्ट निगेटिव होगी उसे आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा।

बतादें कि अभी जो कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं उसमें रिपोर्ट आने में कई बार काफी लंबा वक्त लग जाता है और इससे कई बार मरीजों की स्थिति बिगड़ने की भी आशंका रहती है।


Tags

Next Story