आईसीएमआर ने जारी किए आंकड़े, देश में अब तक एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

आईसीएमआर ने जारी किए आंकड़े, देश में अब तक एक करोड़ से ज्यादा कोरोना  टेस्ट हुए
X
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 5 जुलाई तक कुल 99,69,662 सैंपल का टेस्ट किया गया

भारत में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोनावायरस वायरस की टेस्टिंग भी तेजी से की जा रही है। आईसीएमआर के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस के एक करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

5 जुलाई को भारत में किए गए एक लाख 80 हजार से ज्यादा टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 5 जुलाई तक कुल 99,69,662 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 1,80,596 सैंपल का टेस्ट कल किया गया है।

भारत में सात लाख के करीब पहुंचा संघ संतों का आंकड़ा

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,97,413 है जिसमें 2,53,287 एक्टिव मामले, 4,24,433 ठीक मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 19,693 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story