ICMR निदेशक बलराम भार्गव बोले- ब्रिटेन में नया स्ट्रेन बरपा रहा कहर, भारत के लोगों से की ये अपील

ICMR निदेशक बलराम भार्गव बोले- ब्रिटेन में नया स्ट्रेन बरपा रहा कहर, भारत के लोगों से की ये अपील
X
निदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि हम यह नहीं जानते हैं कि टीका कब तक प्रभावी हो सकता है। लेकिन इस खतरनाक वायरस के संचरण को तोड़ने के लिए हमें कितनी आबादी का टीकाकरण करना होगा।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निदेशक बलराम भार्गव ने रविवार को कोरोन वैक्सीन के टीकाकरण के प्रभाव को लेकर किए गए सवालों पर अनिश्चितता जताई है। निदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि हम यह नहीं जानते हैं कि टीका कब तक प्रभावी हो सकता है। लेकिन इस खतरनाक वायरस के संचरण को तोड़ने के लिए हमें कितनी आबादी का टीकाकरण करना होगा। बलराम भार्गव ने यह भी कहा कि इस समय की स्थिति में मास्क सबसे अधिक कारगर है। इसलिए मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि कृपया मास्क पहनकर ही चलें।

इसके अलावा बलराम भार्गव ने कहा कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया वैरिएंट अब 60 प्रतिशत से ज्यादा संक्रामक है। कोरोना का नया वैरिएंट ब्रिटेन में कहर बरपा रहा है। जिस वजह से ब्रिटेन की स्थिति चिंताजनक हो गई है। भारत में इस प्रकार के 29 मरीज हैं। इसलिए हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हम बहुत जल्द नए वायरस की पहचान करने में सक्षम हो सके।

निदेशक बलराम भार्गव ने आगे कहा कि एनआईवी वैज्ञानिकों ने नए वायरस के स्ट्रेन को अलग कर दिया है। इस नये स्ट्रेन खिलाफ विभिन्न टीकों का परीक्षण किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और साथ ही अन्‍य टीके भी नए स्‍ट्रेन पर असरदार साबित होंगे।

Tags

Next Story