'देश में अबतक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए'

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिक रमन गंगाखेडकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट हर इलाके में इस्तेमाल का फायदा नहीं है।
इसे हॉटस्पॉट में इस्तेमाल से ही फायदा होगा। भारत में अबतक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2 लाख 90 हजार से अधिक टेस्ट हुए हैं। इसमें से 30, 043 टेस्ट बुधवार को किए गए थे। इसमें से 26,331 टेस्ट आईसीएमआर लैब और 3,712 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए हैं। हमारे पास आठ हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद है।
#WATCH In Japan, to find one positive case, 11.7 persons are tested. In Italy that number is 6.7, in US it's 5.3, in UK it's 3.4. Here in India, we do 24 tests for one positive case: Dr. Raman R Gangakhedkar, Indian Council of Medical Research (ICMR). pic.twitter.com/bLHDYOIr7r
— ANI (@ANI) April 16, 2020
भारत में जांच के लिए होते है 4 परीक्षण
इसके अलावा वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि जापान में, एक सकारात्मक मामले को खोजने के लिए, 11.7 व्यक्तियों की जांच की जाती है। वहीं इटली में यह संख्या 6.7 है, अमेरिका में यह 5.3 है, ब्रिटेन में यह 3.4 है। भारत में, हम एक सकारात्मक मामले के लिए 24 परीक्षण करते हैं।
भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 12799 पहुंचा
बता दें कि देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कम हुई है। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 12799 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में तीन हजार से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
भारत में 13 अप्रैल को कोरोना वायरस के नए 1243 मामले आए थे। जिसके बाद 14 अप्रैल को 1035 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। लेकिन 15 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1 हजार से कम होकर 881 पर आ गई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS