भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, ताजा सर्वे में ICMR ने किए कई खुलासे

भारत में कोरोनावायरस को लेकर एक अच्छी खबर जो आईसीएमआर (Indian council of medical research) ने आज दी, वो ये हैं कि भारत में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है। ICMR ने इस बात का दावा करते हुए एक सर्वे के नतीजे भी बताएं, जिसके तहत भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।
83 डिस्ट्रिक्ट के 28 हजार फैमिली पर अप्रैल मई के दौरान ये सर्वे किया गया था। ICMR ने बताया कि कोरोना से प्रभावित जिलों में 0.73% लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए। आईसीएमआर के मुताबिक ये लॉकडाउन के चलते ही हुआ और इससे पता चलता है कि देश में लॉकडाउन कितना प्रभावित रहा है।
भारत में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम ने कहा कि भारत में कोरोना का असर बहुत कम है, यह जनसंख्या का 1 परसेंट है। शहरों में कोरोना का असर ज्यादा पड़ा है, वहीं कन्टेनमेंट क्षेत्रों में तो उससे भी अधिक असर रहा है। लेकिन भारत में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा किए WHO ने इसके मायने नहीं बताए हैं।
रिकवरी रेट बेहतर - लव अग्रवाल
हेल्थ मिनिस्ट्री के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक अच्छी खबर देते हुए कहा कि देश में कोरोना से संक्रमित संख्या से अधिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हो गई है। भारत में महीने भर में ठीक होने वालों संख्या में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आज भारत में रिकवरी रेट 49.21 प्रतिशत है, जबकि पिछले महीने यानी 11 मई को यह 38.29 था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS