J&K: IGP विजय कुमार बोले- लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार और उसका साथी मुठभेड़ में ढेर, 2 AK-47 राइफल रिकवर

जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मुठभेड़ में मार गिराया है। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई। इसमें पाकिस्तानी आतंकी नदीम अबरार मारा गया है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने नदीम अबरार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आतंकी नदीम अबरार ने बताया था कि जहां पर वह छिपा हुआ था उस घर में 2 ak-47 राइफल रखी हुई है। राइफल को रिकवर करने के लिए सुरक्षा बल नदीम अबरार को लेकर उस घर में पहुंचे जहां पर वह छिपा हुआ था। लेकिन उस घर में अबरार का एक साथी छिपा हुआ था जिसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नदीम अबरार को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने घर में छिपे दूसरे आतंकी को ढेर कर दिया।
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल बराम हुई हैं। नदीम अबरार लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या की थी। इसके अलावा नदीम अबरार कई हमलों और हत्याओं में शामिल रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS