चंडीगढ़ के बाद IIT बॉम्बे का MMS स्कैंडल आया सामने, छात्रा ने कैंटीन कर्चमारी पर लगाया वीडियो बनाने का आरोप

चंडीगढ़ के बाद IIT बॉम्बे का MMS स्कैंडल आया सामने, छात्रा ने कैंटीन कर्चमारी पर लगाया वीडियो बनाने का आरोप
X
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने कैंटीन वर्कर (canteen worker) के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में शिकायत पुलिस को दी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस स्कैंडल (Chandigarh University MMS Scandal) के बाद देश से सबसे बड़े संस्थान आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने कैंटीन वर्कर (canteen worker) के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में शिकायत पुलिस को दी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354सी के तहत एफआईआर दर्ज की है।

आईआईटी बॉम्बे में एक कैंटीन कर्मचारी को छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जब लड़की हॉस्टल के वॉशरूम में थी। रिपोर्ट की मानें तो यूनिवर्सिटी की छात्रा ने बाथरूम की खिड़की के बाहर एक मोबाइल फोन को देखा। उसके बाद छात्रा ने हॉस्टल काउंसिल और यूनिवर्सिटी प्रशासन को अलर्ट किया और जरूरी एक्शन के लिए पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि जैसे ही लड़की ने कैमरा देखा, तो उसने अपनी दोस्त और कॉलेज अथॉरिटी को सूचना दी। इसके बाद डीन और एसए डीन कॉलेज परिसर में आई, हालांकि सीसीटीवी फुटेज हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर था और कैमरा टूटने की वजह से वह वीडियो स्कैंन नहीं कर सकता।

कैंटीन कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, पवई थाने में नाइट कैंटीन चलाने वाले 5 स्टाफ मेंबर से पूछताछ की गई, जो दोपहर साढ़े 3 से देर रात 3 बजे तक कैंटीन चला थे। पूछताछ के बाद 5 में से एक कर्मचारी को पुलिस ने आईपीसी की धारा 354सी के तहत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story