IIT दिल्ली के छात्रों ने जलने का निशान गायब करने वाली चमत्कारी पट्टी की तैयार, जानें क्या है कीमत

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के छात्रों ने एक ऐसी पट्टी तैयार की है जो जले हुए जख्म (घायल) पर बहुत असरदार तरीके से काम करेगी। लेकिन इसकी खास बात यह है कि इस पट्टी के इस्तेमाल से जले हुए जख्म का निशान नहीं रहेगे। यह पट्टी को गहरे जले जख्म के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक इस पट्टी को गोपेन्द्र, आराधना और कीर्तिका ने प्रोफेसर्स के साथ मिलकर तैयार किया है। इस पट्टी का सफल परीक्षण आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के साथ मिलकर किया जा चुका है।
चमत्कारी पट्टी इस तरह करेगी काम
जेलाटेनी हमारे मसल टिशूज में मौजूद होते हैं, इसलिए इसव चमात्कारी पट्टी को जेलाटेनी से बनाया गया है। इसी के कारण कोलाजन शरीर में अधिक मात्रा में बनेगा। जब इस पट्टी को जले हुए जख्म पर इस्तेमाल किया जाता है तो त्वचा पर जलते हुए जख्म के निशान नहीं रहते हैं, यानी कुछ ही दिनों में ये निशान पूरी तरह से गायब हो जाते हैं।
इस पट्टी के लिए देने होंगे इतने पैसे
इस चमत्कारी पट्टी को बहुत कम कीमत पर आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने तैयार किया है। जो कि अभी तक इस तरह की पट्टियां अमेरिका जैसे देशों में मिल रही थी। भारत में इस पट्टी को खरीदने पर आपको 500 रुपए से 1000 रुपए तक चुकाने होगें। लेकिन अमेरिका जैसे देशों में इस पट्टी के लिए लोगों को औसतन 50 हज़ार तक चुकाने होते हैं।
मेडिकल जर्नल में छापे आंकडे के मुताबिक देश में लगभग 70 लाख लोगों को बर्न इंजरी होती है। लेकिन वे जलने वाली जहग के निशान के लिए लोग चिंचित रहते हैं कि क्योंकि अधिक्तर जले हुए का निशान त्वचा पर रह जाता है। ऐसे में ये पट्टी रामबाण साबित हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS