IIT कानपुर की डराने वाली रिपोर्ट: जनवरी 2022 में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, फरवरी में पीक पर होगी महामारी

IIT कानपुर की डराने वाली रिपोर्ट: जनवरी 2022 में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, फरवरी में पीक पर होगी महामारी
X
उत्तर प्रदेश में आईआईटी कानपुर की डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में जनवरी के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी।

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में आईआईटी कानपुर की डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में जनवरी के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री और कोविड के लगातार बढ़ते केसेज पर आधारित अपनी स्टडी में आईआईटी कानपुर के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर जनवरी 2022 तक शुरू हो सकती है। फरवरी के महीने में 1.5 लाख केस के साथ कोरोना वायरस महामारी पीक हो सकती है। ये रिपोर्ट उस आशंका को बल दे रही है, जिसमें देश में तीसरी लहर का खतरा तमाम एक्सपर्ट्स जता रहे थे।

भारत में दस्तक दे चुका है ओमिक्रॉन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। अभी तक देश में चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन इस वैरिएंट के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में भारत के छह राज्यों में कोविड के केस दो गुने हो गए हैं। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने सभी 6 राज्यों को अलर्ट पत्र भेजा है।

तीसरी लहर के लिए तीसरी बड़ी वजह विदेशों से आ रहे यात्री हो सकते हैं इनमें से भी वो, जो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने सारे कॉन्टैक्ट बंद कर रहे हैं। अब तक 5 राज्यों में विदेश से आए 586 यात्री लापता बताए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पूरे भारत में एयरपोर्ट्स पर निगरानी और टेस्टिंग काउंटर बढ़ा दिए गए हैं।

Tags

Next Story