IIT मद्रास में 18 और छात्र कोविड संक्रमित मिले, अब तक कुल 39 पॉजिटिव

भारत (India) में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामलों की बढ़ोतरी हो रही है। कई बार कई जगहों से कोरोना विस्फोट की खबरे भी मिल रही है। ऐसे में आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में भी छात्रों के बीच कोरोना विस्फोट हुआ और अब तक कुल 39 छात्र पॉजिटिव हो चुके हैं। संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं देश में भी कोरोना के मामले 2 हजार से ज्यादा दर्ज हुए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी मद्रास में शुक्रवार को 18 और छात्र कोरोना पॉजिटीव पाए गए। जिसके बाद मामलों की संख्या 39 पहुंच गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को आईआईटी में कई छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली थी। 39 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि किसी मरीज की अभी तक इस संक्रमण की वजह से मौत भी नहीं हुई है।
सबसे पहले मद्रास आईआईटी में 20 छात्रों में कोविड संक्रमण पाया गया था। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए आईआईटी परिसर का दौरा किया। छात्रों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से मास्क पहनने और कई तरह की सावधानियां बरतने के लिए कहा है।
देश में बीते 3 दिनों से कोरोना के मामले 2 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर 2451 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली से मिले हैं। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 965 मामले दर्ज हुए। दिल्ली एनसीआर में कोरोना संक्रमण की दर भी बढ़ रही है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती पालन करने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS