Breaking: आईएमए चेयरमैन का दावा, भारत में शुरू हो गया कोरोना का तीसरा स्टेज

Breaking: आईएमए चेयरमैन का दावा, भारत में शुरू हो गया कोरोना का तीसरा स्टेज
X
Coronavirus: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. वीके यादव ने कहा है कि देश में अब कोरोना से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इसका मतलब है कि कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।

Coronavirus: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. वीके यादव ने कहा है कि भारत में कोरोना का तीसरा स्टेज शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा है कि अब कोरोना से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इसका मतलब है कि कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।

ग्रामीण इलाकों में फैल रहा कोरोना

आईएमए के चेयरमैन ने कहा है कि रोज 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। सबसे बुरी बात ये है कि कोरोना अब ग्रामीण इलाकों में पांव पसारने लगा है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कोरोना का तीसरा स्टेज शुरू हो चुका है।

मुंबई में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख पार कर गई है। जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 8348 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुंबई शहर में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मुंबई में कोरोना का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है।

Tags

Next Story