आईएमए पोंजी घोटालाः मुख्य आरोपी मंसूर खान ने कहा- 24 घंटों में लौटूंगा भारत, मुझे न्यायपालिका पर भरोसा

आईएमए पोंजी घोटाले मामले का मुख्य आरोपी भारत आने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंसूर ने कहा कि मैं 24 घंटों में भारत लौटूंगा, मुझे भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सबसे पहले भारत छोड़ना एक बड़ी गलती थी लेकिन हालात ऐसे थे कि मुझे भारत छोड़ना पड़ा। मुझे यह भी नहीं पता कि मेरा परिवार कहां है।
Mansoor Khan, Main accused in IMA Ponzi Scam Case: God willing,I will return to India in the next 24 hours, I have full faith in Indian judiciary. First of all, leaving India was a big mistake, but circumstances were such that I had to leave. I don't even know where my family is. pic.twitter.com/jMAowWA2oO
— ANI (@ANI) July 15, 2019
बता दें कि मंसूर खान पर 42 हजार निवेशकों के 1500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उसके बिजनेस पार्टनर मोहम्मद खालिद अहमद ने खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मोहम्मद खालिद का आरोप था कि मंसूर खान ने उसके साथ 4.8 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की है।
इसके बाद कई अन्य निवेशकों ने भी मंसूर खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। फिर मंसूर खान के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया और उसका पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले आरोपी मोहम्मद मंसूर खान दो बार दुबई से भागने की कोशिश कर चुका है। वह बंगलूरू से आठ जून को भाग गया था। यह बात एसआईटी की जांच में सामने आई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS