IMA VS Ramdev : आईएमए ने पीएम मोदी को लिखा रामदेव के खिलाफ 'देशद्रोह' का केस चलाने की मांग वाला पत्र, जानिये क्या मिला जवाब

IMA VS Ramdev : आईएमए ने पीएम मोदी को लिखा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग वाला पत्र, जानिये क्या मिला जवाब
X
आईएमए ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में रामदेव पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और योग गुरु रामदेव (Ramdev) के बीच शुरू हुआ विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा। आज आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर रामदेव पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की, वहीं योग गुरू भी पलटवार करने से नहीं चूके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में रामदेव पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है। आईएमए ने लिखा, 'पतंजलि मालिक रामदेव की ओर से टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे भ्रामक अभियान को तुरंत रोका जाए। एक वीडियो में उन्होंने (रामदेव) दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। इसलिए रामदेव के खिलाफ देशद्रोह के आरोप के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।'

उधर, हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए योग गुरू रामदेव ने भी आईएमए पर पलटवार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामदेव ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। आईएमए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है, इस सवाल पर रामदेव ने हंसते हुए कहा कि गिरफ्तारी तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कल भी सोशल मीडिया पर अरेस्ट रामदेव ट्रेंड चलाया जा रहा था। यह कोई भी कर सकता है।

Tags

Next Story