दोनों सदनों में, हम नागरिकों को सशक्त और विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर रचनात्मक बहस करेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे और उन्होंने संसद के आगामी सत्र में अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार हम राज्यसभा के 250वें सत्र को मार्क कर रहे हैं। दोनों सदनों में, हम नागरिकों को सशक्त बनाने और भारत के विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर रचनात्मक बहस करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Attended the All-Party Meeting earlier today. This time, we mark the 250th session of the Rajya Sabha. In both Houses, we shall have constructive debates on ways to empower citizens and further India's development." pic.twitter.com/lAE6VvFibR
— ANI (@ANI) November 17, 2019
एनडीए की बहुत अच्छी बैठक थी
हमारी पार्टी आगामी संसदीय सत्र का उपयोग विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर हमारे विचारों को आगे बढ़ाने और लोगों के जीवन को बदलने में योगदान देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए की बहुत अच्छी बैठक थी।
हमारा गठबंधन भारत की विविधता और 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। हम सब मिलकर अपने किसानों, नौजवानों, नारी शक्ति और गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Had a very good NDA meeting. Our alliance represents India's diversity and the aspirations of 130 crore Indians. Together, we will leave no stone unturned in ushering a qualitative change in the lives of our farmers, youngsters, Nari Shakti and the poorest of the poor. pic.twitter.com/Mm8Rc5kkaO
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2019
18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते शनिवार को सभी दलों से सदन को लगातार चलाने के लिए अपील की थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के फ्लोर नेताओं ने विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया है, जो कि 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में रखे जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS