Covid को लेकर हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, जल्द भरना पड़ सकता है यह फॉर्म

चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने पूरी दुनिया में दहशत मचा दी है। इसी कड़ी में भारत ने भी इस वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर रखी हैं। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य की जाएगी। अभी तक चीन समेत किसी भी देश के बीच हवाई उड़ान को बंद नहीं किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है कि हम इस पूरे मामले पर निगरानी रख रहे हैं। जल्द ही इस बाबत अहम दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हवाई यात्रा के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने की बात कही है। यह जांच यात्रा से 72 घंटे पहले हो जानी चाहिए। दरसअल चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीते बुधवार को बैठक कर दुनिया में फैल रहे कोविड के बारे में चर्चा की थी। बैठक में चीन व अन्य देशों में बढ़ते कोविड के चलते हुई बढ़ोतरी के कारण आने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए एक फॉर्म भरने और हवाई अड्डों पर कोरोना वायरस का जांच की सुविधा उपलब्ध कराने पर बात हुई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यात्रा से 72 घंंटे पहले हवाई सुविधा फॉर्म चीन या अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के टीकाकरण से संबंधित जानकारी एयर सुविधा फॉर्म पर भरने के लिए फिर से विचार किया जा रहा है। यह फैसला कुछ ही सप्ताह में लिया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों और कुछ विशेषज्ञों ने कोविड के मामले पर हुई बुधवार को बैठक में निरंतर निगरानी पर जोर देने के लिए कहा था। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के मामलों में अभी वृद्धि नहीं हुई है।
बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने सभी लोगों को कोविड से बचने के लिए इससे संबंधित सजग व निगरानी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। मंत्रालय के नये आकड़ों के अनुसार कोविड के कुल देश में अब तक एक दिन में 185 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक उपचारित मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है।
जानिये विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। उन्होंने कहा कि हमें अभी तक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन कोविड प्रभावित देशों में रहने वाले भारतीयों को स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS