मुंबई में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, रिलायंस एंटरटेनमेंट समेत 4 कंपनियों के कई ठिकानों पर छापे, कई से पूछताछ

मुंबई में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग ने रिलायंस एंटरटेनमेंट समेत 4 कंपनियों में छापा मारा तो वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप, एक्ट्रैस तापसी पन्नू के यहां भी छापा मारा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के यहां दोपहर में छापा मारा। इसके साथ ही रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशिष सरकार ऑफिस पर छापे मारी की।
फिल्मकार अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशीष सरकार से जुड़ी संपत्तियों पर आयकर विभाग ने छापा था। जो कि फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि फैंटम फिल्म्स और उसके पूर्व प्रवर्तकों कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मंटेना के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले की जांच के चलते छापा मारा।
अधिकारियों बताया कि आयकर विभाग ने मुंबई और पुणे में 30 से अधिक जगहों पर तलाशी की। सेलिब्रिटी और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी केडब्लूयएएन के कुछ अधिकारियों पर भ छापेमारी की। टैक्स चोरी के आरोपों की जांच के लिए और अधिक सबूत इकट्ठा करने के लिए छापे मारी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS