IT Raids: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले IT की छापेमारी, BRS के उम्मीदवार के परिसरों पर कार्रवाई

IT Raids: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले IT की छापेमारी, BRS के उम्मीदवार के परिसरों पर कार्रवाई
X
IT Raids in Telangana: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की टीम ने बीआरएस के उम्मीदवार के ठीकानों पर छापेमारी की है।

IT Raids News: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच आज यानी गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने मिर्यालागुड़ा में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मौजूदा विधायक एन भास्कर राव के परिसरों पर छापेमारी की है। खबरों की मानें तो तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मिर्यालागुड़ा में एन भास्कर राव और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की गई।

मिर्यालागुड़ा सीट से उम्मीदवार हैं एन भास्कर राव

एन भास्कर राव आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिर्यालागुड़ा सीट से बीआरएस के उम्मीदवार हैं। एन भास्कर राव 2014 में नवगठित राज्य तेलंगाना में मिर्यालागुड़ा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने थे। इसके बाद 2018 में भी वे मिर्यालागुड़ा सीट से दोबारा विधायक बने। इस बार भी वह मिर्यालागुड़ा सीट से चुनावी मैदान में हैं।

पिछले सप्ताह भी हुई थी छापेमारी

बता दें कि पिछले हफ्ते आयकर विभाग के अधिकारियों ने खम्मम जिले में तेलंगाना कांग्रेस के उम्मीदवार पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के घर और कार्यालयों पर भी छापेमारी की थी। यह तलाशी रेड्डी के नामांकन दाखिल करने से कुछ घंटे पहले की गई थी।

कांग्रेस ने बीआरएस को भाजपा की 'बी-टीम' बताया

पूर्व सांसद रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले बीआरएस से इस्तीफा दे दिया था और पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें कांग्रेस ने पलेयर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। रेड्डी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसियां कांग्रेस नेताओं को निशाना बना कर कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीआरएस भाजपा की "बी-टीम" है और यह तलाशी सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Mumbai Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण का कहर, एक बार फिर AQI पहुंचा 500 के पार

Tags

Next Story