महाराष्ट्र: आयकर विभाग की अजित पवार पर बड़ी कार्रवाई, इतने करो़ड़ की संपत्ति करेगा जब्त

महाराष्ट्र: आयकर विभाग की अजित पवार पर बड़ी कार्रवाई, इतने करो़ड़ की संपत्ति करेगा जब्त
X
आयकर विभाग के निशाने पर अजित पवार काफी लंबे समय से थे। आईटी की टीम ने पिछले महीने 7 अक्टूबर को अजीत पवार के 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग (IT) ने अजित पवार (Ajit Pawar) से जुड़ीं 5 संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश जारी किया है। इन संपत्तियों की कीमत लगभग 1 हजार करोंड़ रुपये से अधिक की आंकी जा रही है। बता दें कि आयकर विभाग के द्वारा यह कदम अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद उठाया गया है।

आयकर विभाग के निशाने पर थे अजीत पवार

आयकर विभाग के निशाने पर अजित पवार काफी लंबे समय से थे। आईटी की टीम ने पिछले महीने 7 अक्टूबर को अजीत पवार के 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। दो रियल एस्टेट ग्रुप और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड के बाद 184 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई थी। इसका कोई हिसाब नहीं था। जिसके बाद आयकर विभाग की तरफ से उनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश जारी किया गया है।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, अजीत पवार की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, साउथ दिल्ली में फ्लैट, पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस, गोवा में बना रिसॉर्ट, महाराष्ट्र में 27 जमीनों को इनकम टैक्स जब्त करेगा। इन सम्पत्तियों की कीमत 1 हजार करोड़ से अधिक आंकी गई है।

Tags

Next Story