महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बहनों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी, नवाब मलिक बोले- रेड कर नेताओं को बदनाम करने की कोशिश

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की टीम महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ शहरों में छापेमारी (raids) कर रही है। इनकम टैक्स की यह छापेमारी महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) की बहनों के घर छापेमारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, पुणे (Pune), नंदुरबार, सतारा जैसे शहरों में इनकम टैक्स विभाग (IT Department) की छापेमारी होने की खबर है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की तीन बहनें है। उनकी एक बहन रजनी इंदुलकर पुणे, दूसरी बहन नीता पाटिल पुणे और तीसरी बहन विजया पाटिल कोल्हापुर में रहती हैं। आईटी विभाग की टीम तीनों के यहां छापेमारी कर रही है। विजया पाटिल का कोल्हापुर में एक पब्लिकेशन है जहां पर छापेमारी की जा रही है। कुछ छापेमारी महाराष्ट्र के नंदुरबार और सातारा के शुगर फैक्ट्री में भी होने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, आईटी विभाग की टीम डीबी रियल्टी, शिवालिक ग्रुप और कुछ शुगर फैक्ट्री में भी रेड कर रही है। इसके अलावा इन स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी कर नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि छापेमारी कर नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहनों के घर पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। उनकी फैक्ट्री में भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। वे सभी टैक्स देते हैं अगर टैक्स भरने में उन्होंने देरी की है तो उन्हें नोटिस देकर उनके CA से जानकारी मांगी जा सकती थी। लेकिन छापेमारी कर नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। हम डटकर मुकाबला करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS