Income Tax की 7 राज्यों में बड़ी कार्यवाही, अशोक गहलोत के करीबी मंत्री के 53 ठिकानों पर मारी Raid

आयकर विभाग (Income Tax Department) आज एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है। आयकर विभाग ने बुधवार को (यानी आज) देश के 7 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ये छापेमारी राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बैंगलोर में IT की ओर से बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी राजनीतिक फंडिंग (political funding) को लेकर की गई है।
दरअसल ये कारोबारी टैक्स चोरी और राजनीतिक फंडिंग के चलते इनकम टैक्स के रडार पर थे। जिसके बाद सीबीआई की टीमों ने बुधवार सुबह देश के अलग-अलग राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की। राजस्थान में मिड डे मील घोटाले को लेकर आईटी ने मुंबई, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में भी छापेमारी की है। आईटी ने बेंगलुरु के मणिपाल ग्रुप पर भी छापा मारा है। वही राजस्थान की राजधानी जयपुर के बड़े कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स (Income Tax Department) के छापे मारे गए हैं।
वहीं राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर आयकर छापेमारी की गई है। राजेंद्र यादव के शिक्षा से जुड़े कई व्यवसाय हैं। वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के करीबी माने जाते है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा हैं। वही छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर पर आईटी की छापेमारी (IT raid) जारी है। सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS