सरकारी विमानन कंपनी Air India को Tata Sons के खरीदने की खबरें गलत, यहां पढ़ें सरकार का जारी किया बयान

सरकारी विमानन कंपनी Air India को Tata Sons के खरीदने की खबरें गलत, यहां पढ़ें सरकार का जारी किया बयान
X
सरकार ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए दावा किया है कि एयर इंडिया के लिए लगी बोली को टाटा ग्रुप ने जीत लिया है।

सरकार ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट (Media Report) का खंडन करते हुए दावा किया है कि एयर इंडिया के लिए लगी बोली (Air India Bid) को टाटा ग्रुप (Tata Sons) ने जीत लिया है। लेकिन सरकार जल्द ही इस संबंध में फैसला लेगी और आगे की जानकारी बताई जाएगी। ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट में बताया था कि टाटा समूह ने एयर इंडिया के लिए लगी बोली को जीत लिया है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि एआई विनिवेश मामले में भारत सरकार द्वारा बोली लगी, जिसको अब गलत बताया गया है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में साफ कहा है कि मीडिया रिपोर्ट में जो जानकारी एयर इंडिया की बोली को लेकर बताई गई है वह गलत है। मीडिया को सरकार के फैसले की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी। जब ये लिया जाएगा।


दोपहर से ही मीडिया में खबरे चल रही थी कि एयर इंडिया को टाटा समूह ने खरीद लिया है। यानी जो बोली सरकार की तरफ से लगाई गई थी, उसे जीत लिया गया है। ब्लूमबर्ग की तरफ से रिपोर्ट में दावा किया गया था। एयर इंडिया की दूसरी कंपनी एयर इंडिया सैट्स में केंद्र सरकार इसी के साथ 50 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगी। आजादी से पहले एयर इंडिया का नाम टाटा इयरलाइंस हुआ करता था। अगर टाटा भविष्य में इसे खरीद लेती है तो एक तरह से फिर घर वापसी होगी।

Tags

Next Story