Ind vs Pak T20 World Cup: इंडिया की शानदार जीत पर देश के गृह मंत्री से लेकर यूपी सीएम योगी तक ने दी बधाई, जानें ट्वीट कर किसने क्या कहा...

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को मेलबर्न में खेले गए भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हुए रोमांचक मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली। जिसके बाद देश के राजनेताओं ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच काफी रोमांचक रहा और विराट कोहली ने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने हैं।
टीम इंडिया की जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि टी 20 विश्व कप शुरू करने का एक सही तरीका... दीपावली शुरू। विराट कोहली की क्या शानदार पारी है। वहीं इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने रोमांचक मैच खेला। विरोट कोहली ने सबसे उम्दा पारी खेली है। टीम इंडिया की इस जीत ने सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुश किया है। आप सभी को जीत पर बधाई।
A perfect way to start the T20 World Cup…Deepawali begins :)
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2022
What a cracking innings by @imVkohli.
Congratulations to the entire team. #ICCT20WorldCup2022
यूपी सीएम योगी ने किया ट्वीट
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा कि जीतने की आदत जो है... आप पर गर्व है टीम इंडिया, जय हो
जीतने की आदत जो है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2022
आप पर गर्व है #TeamIndia!
जय हो...
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दी जीत की बधाई
तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच रोमांचक रहा। दबाव में सबसे बड़ी जीत में से एक। टीम इंडिया को भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएं।
What a thriller of a match against Pakistan!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2022
One of the greatest victories under pressure. Well done, #TeamIndia
Best of luck for the matches ahead.
तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि यह बेहतरीन है। अद्भुत अंत तक लड़कर टीम इंडिया ने क्या रोमांचक जीत हासिल की है। इस दिवाली देश के लोगों की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑल द बेस्ट। पूरे देश को आप पर गर्व है। जय हिंद... बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य था। शुरुआत में टीम इंडिया के विकेट गिरते गए लेकिन बाद में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पारी की कमान संभाली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मैच हरा दिया। विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली और मैच के अंत में क्रीज पर जोश से लबरेज नजर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS