लद्दाख में चीन के खिलाफ बहादुरी दिखाने वाले आईटीबीपी के 20 सैनिक वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 23 कर्मियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है। इनमें से 20 को मई-जून, 2020 में पूर्वी लद्दाख की झड़पों में बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है। यह आईटीबीपी के लिए सीमा पर आमने-सामने / झड़पों / सीमा सुरक्षा कर्तव्यों में अपने जवानों की बहादुरी के लिए दिए जाने वाले वीरता पदकों की सबसे अधिक संख्या है।
पिछले साल 15 जून को गलवान नाला में वीरतापूर्ण कार्य, सावधानीपूर्वक योजना और सामरिक अंतर्दृष्टि और मातृभूमि की रक्षा के लिए आठ कर्मियों को पीएमजी से सम्मानित किया गया। फिंगर IV क्षेत्र में बीते साल 18 मई को हिंसक झड़प के दौरान वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए कुल छह कर्मियों को पीएमजी से सम्मानित किया गया। वहीं, पिछले साल 18 मई को लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स के पास वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए छह कर्मियों को पीएमजी से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा जुलाई 2018 में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित करने के लिए 3 जवानों को पीएमजी से सम्मानित किया गया।
पीएमजी से सम्मानित जवानों की लिस्ट (पूर्वी लद्दाख)..
* रिंकू थापा (द्वितीय कमान अधिकारी )
* शरत कुमार त्रिपाठी, (डिप्टी कमांडेंट)
* अरबिंद कुमार महतो, (सहायक कमांडेंट)
* नितिन कुमार, (इंस्पेक्टर)
* पाटिल सचिन मोहन, (सब इंस्पेक्टर)
* मनीष कुमार, (हेड कांस्टेबल)
* मनीष कुमार, (कांस्टेबल)
* कौप्पासामी एम, (कांस्टेबल)
* अक्षय आहूजा, (सहायक कमांडेंट)
* धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, (सहायक कमांडेंट)
* रवींद्र महाराणा, (इंस्पेक्टर)
* शिव शंकर तिवारी, (हेड कांस्टेबल)
* स्टैनज़िन थिनल्स, (कांस्टेबल)
* किशोर सिंह बिष्ट, (कमांडेंट)
* पंकज श्रीवास्तव, (सहायक कमांडेंट)
* घनश्याम साहू, (इंस्पेक्टर)
* अशरफ अली, (कांस्टेबल)
* मो. शफकत मीर, (कांस्टेबल)
* रिगज़िन दावा, (कांस्टेबल)
साल 2018 में जुलाई माह में हुए नक्सल विरोधी अभियान के लिए
* रविंदर सिंह पुनिया, (सहायक कमांडेंट)
* कुलदीप सिंह, (इंस्पेक्टर)
* एस मुथु राजा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS