Independence Day 2021 Shayari: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये शायरी भरे मैसेज

Independence Day 2021 Shayari: देश इस बार अपना 53वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर लोग सामन्यत: अपने परिवार और दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस से जुड़े मैसेज भेजते हैं। इन मैसेजों में शायरी का अहम रोल होता है क्योंकि पढ़ने वाले को भी इसमें मजा आता है। देशभक्ति माहौल को और रंग देने के लिए हम लाए हैं आपके लिए कुछ देशभक्ति से ओतप्रोत शायरी इन शायरियों को वॉट्सऐप स्टेट्स या फेसबुक स्टेट्स बना सकते हैं।
1
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है।
आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें
आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की
सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की
जाति अलग धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है।
15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार ना होने देंगे
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो
भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ये बात हवायों को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
भारत माँ तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकायें
दे तुझको हम सब सम्मान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें
तहे दिल से मुबारक करते हैं
चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए
उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS