Independence Day 2022: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी स्‍मारकों, म्‍यूज‍ियम में होगी फ्री एंट्री

Independence Day 2022: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी स्‍मारकों, म्‍यूज‍ियम में होगी फ्री एंट्री
X
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने एक खुशखबरी दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश भर के सभी स्मारकों, संग्रहालयों में 15 अगस्त तक मुफ्त प्रवेश होगा।

भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के विशेष अवसर पर देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' ( Amrit Festival of Independence) मनाया जा रहा है। आजादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों से हर घर में तिरंगा उत्सव (Tricolor Festival) में शामिल होने की अपील की है।

यह उत्सव भारत सरकार द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। वही इस उत्सव को और भी यादगार बनाने के लिए अब मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने सभी स्मारकों (Monuments) और संग्रहालय (Museums) के दर्शकों के लिए 15 अगस्त तक प्रवेश निःशुल्क कर दिया है।

यानी अब इन जगहों पर जाने के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अमृत उत्सव को खास बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से खास तैयारियां की गई हैं। लोगों में आजादी के जश्न का जोश भरने और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई अहम फैसले ले रही है।

Tags

Next Story