Independence Day 2022: पीएम मोदी ने भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर का नहीं किया इस्तेमाल, पीछे की वजह है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 15 अगस्त पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर राष्ट्र को संबोधित करने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर (Teleprompter) का सहारा नहीं लिया। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने अपने भाषण के लिए इस बार कागजी नोटों का विकल्प चुना। यह लगातार नौवीं बार था जब प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी (Pm Modi) ने अपने 83 मिनट के लंबे भाषण में देश के भूले हुए नायकों, पंचप्राण, नारी शक्ति, भ्रष्टाचार और पारिवारिक वंश के अलावा अन्य बातों के बारे में बात की।
पीएम मोदी ने इसलिए कागजी नोटों का विकल्प चुना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जनवरी में भाषण दे रहे थे तब टेलीप्रॉम्प्टर में खराबी आ गई थी, जिस कारण से उनका भाषण रूक गया था। इसको लेकर पीएम मोदी की आलोचना की गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने लिखा था कि टेलीप्रॉम्प्टर भी इतने झूठ नहीं ले सकता। ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जनवरी को इस घटना की वजह से इस बार कागजी नोटों का विकल्प चुना है।
टेलीप्रॉम्प्टर क्या है?
बता दें कि टेलीप्रॉम्प्टर को ऑटोक्यू के रूप में भी जाना जाता है। टेलीप्रॉम्प्टर एक डिस्प्ले डिवाइस है जो किसी व्यक्ति को भाषण या स्क्रिप्ट पढ़ने में मदद करता है। यह आमतौर पर टेलीविजन न्यूज़रूम में उपयोग किया जाता है। इसकी स्क्रीन वीडियो कैमरे के थोड़ा नीचे रखी होती है, जिस वजह से प्रस्तुतकर्ता आसानी से स्क्रिप्ट पढ़ता है।
भाषण की गति को एक ऑपरेटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। जो स्पीकर को ध्यान से सुनता है और उनके भाषण का पालन करता है। जब स्पीकर भाषण देते हुए रूक जाता है तो ऑपरेटर टेक्स्ट को रोक देता है। हालांकि, दर्शक इन ग्रंथों को नहीं देखते हैं। इसे केवल ऑपरेटर और स्पीकर ही देख सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS