Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, 3 'डी' का दिया संदेश

Independence Day 2023 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज लगातार 10वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन दे रहे हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपना भाषण शुरू किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1,800 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इन विशेष अतिथियों में 660 गांवों के 400 से अधिक सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना के 250, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी और साथ ही 50 प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे शामिल है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह का समापन होगा, जिसे प्रधान मंत्री ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद, गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू किया था। पीएम मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए नए जोश के साथ देश 'अमृत काल' में प्रवेश कर रहा है। 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए कई नई पहल भी की गई हैं।
Independence Day 2023 Live Updates:
पीएम ने अगले स्वतंत्रता दिवस का बताया प्लान
2024 के चुनावों से पहले अपने लगातार 10वें और आखिरी स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अगले 15 अगस्त को लाल किले से देश की उपलब्धियों का लेखा-जोखा दूंगा।
पीएम मोदी ने संबोधन में क्या कहा
पीएम मोदी ने एक कविता के माध्यम से कहा कि चलता-चलता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौति सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम।
#WATCH | ..."Chalta chalata kaal chakra, Amrit kaal ka bhaal chakra, sabke sapne apne sapne, panpe sapne saare, dheer chale veer chale, chale yuva humare, neeti sahi reeti naayi, gati sahi raah nayi, chuno chunauti seena taan, jag mein badhao desh ka naam..." PM Modi on 77th… pic.twitter.com/o6KUmBe0Mt
— ANI (@ANI) August 15, 2023
पीएम मोदी ने परिवारवादी की आलोचना की
पीएम मोदी ने अपने भाषण में विकसित भारत की वकालत की और "परिवारवाद" की आलोचना की। उन्होंने कहा, ''हमें भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की तीन बुराइयों से लड़ना होगा।
महिला नेतृत्व विकास को आ ले जाएगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी, वह है महिला नेतृत्व वाला विकास। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट हैं। महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं। जी20 देश भी इस महत्व को पहचान रहे हैं।
पीएम मोदी बोले- दुनिया महंगाई का सामना कर रही
77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया महंगाई का सामना कर रही है लेकिन भारत ने महंगाई पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। पीएम मोदी बोले कि दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है। युद्ध ने एक और संकट को जन्म दे दिया। आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है। महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हम सामान आयात करते हैं यह हमारी आवश्यकता है, हम मुद्रास्फीति भी आयात करते हैं। लेकिन, भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए। पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति दुनिया के बाकी हिस्सों से बेहतर है। मुझे और कदम उठाने होंगे ताकि बोझ बढ़े मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई की मार और ज्यादा ना पड़े।
पीएम मोदी बोले- 5 साल में टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल
पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा कि भारत 5 साल में टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि जब हम 2014 में सत्ता में आए, तो हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में 10वें स्थान पर थे। आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयासों से हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह ऐसे ही नहीं हुआ। भ्रष्टाचार का दानव उसने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "When we came to power in 2014, we were at the 10th position in the global economic system. Today, with the efforts of 140 Crore Indians, we have reached the fifth position, This did not happen just like that. The demon of corruption that had the… pic.twitter.com/gkSrKfFxvg
— ANI (@ANI) August 15, 2023
भारत कर रहा जी-20 की मेजबानी
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सामान्य लोगों की क्षमताओं से दुनिया वाकिफ है। यह निश्चित है कि भारत की क्षमता और संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं। विश्वास की ये नई ऊंचाईयां, नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी। आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। पिछले वर्ष में जी-20 के अनेक आयोजन जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है
भारत में अवसरों की कोई कमी नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में देश के युवाओं को भी संदेश दिया और कहा कि देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है। देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 1000 वर्षों के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर हैं। हम इस युग में क्या करते हैं, हम क्या कदम उठाते हैं, और हम एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे वह आने वाले 1000 वर्षों में देश के स्वर्णिम इतिहास को जन्म देंगे।
पीएम मोदी बोले- देश मणिपुर के साथ
77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है। लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की। देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है। समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार समाधान खोजने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं अपने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई।
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत की
प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण की शुरुआत 140 करोड़ भारतीयों को 'परिवारजन' कहकर संबोधित करते हुए की। पीएण मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि मैं उन सभी बहादुर दिलों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया।
पीएम मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण से पहले दिल्ली के लाल किले पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।
#WATCH | IAF helicopter showers flower petals after flag hoisting by PM Modi at Red Fort on the 77th Independence Day pic.twitter.com/XzDWx1CqPZ
— ANI (@ANI) August 15, 2023
गार्ड ऑफ ऑनर क्या है
पीएम मोदी के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25-25 कर्मी और नौसेना के एक-एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल हैं। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान मेजर विकास सांगवान के हाथों में होगी। प्रधानमंत्री के गार्ड में सेना टुकड़ी की कमान मेजर इंद्रजीत सचिन, नौसेना टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर एमवी राहुल रमन और वायु सेना टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर आकाश गांगस के हाथों में होगी। दिल्ली पुलिस की टुकड़ी की कमान एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी संभालेंगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का लालकिले में किया स्वागत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने ने पीएम मोदी का स्वागत किया। रक्षा सचिव ने दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ का परिचय प्रधानमंत्री से कराया। इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।
#WATCH | PM Modi arrives at Red Fort for Independence Day celebrations pic.twitter.com/e7Tl7l6SPW
— ANI (@ANI) August 15, 2023
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी शुभकामनाएं
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के लोगों को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत बंधन है क्योंकि दोनों देश एक ऐसी दुनिया के लिए मिलकर काम करते हैं जो खुली, समृद्ध, सुरक्षित, स्थिर और लचीली हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS