कांग्रेस अध्यक्ष लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं हुए शामिल, बोले- सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही

कांग्रेस अध्यक्ष लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं हुए शामिल, बोले- सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही
X
Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले से 10वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। इस समारोह में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) शामिल नहीं हुए। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति पर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कार्यक्रम में शामिल नहीं हूए हैं। हालांकि, खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि भारत केवल पिछले कुछ वर्षों में विकास कर रहा है, लेकिन वह सोच गलत है।

खड़गे ने पीएम पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) ने स्पष्ट रूप से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर प्रधानमंत्री ने देश की प्रगति में योगदान दिया है। आज कुछ लोग यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत ने केवल पिछले कुछ वर्षों में प्रगति देखी है। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ सभी पीएम ने देश के बारे में सोचा और विकास के लिए कई कदम उठाए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज लोकतंत्र, संविधान और स्वायत्त संस्थाएं गंभीर खतरे में हैं।

जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग

खड़गे ने कहा कि विपक्ष (Opposition) की आवाज को दबाने के लिए नए-नए औजारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। न केवल सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं, बल्कि चुनाव आयोग (Election Commission) को भी कमजोर किया जा रहा है। विपक्षी सांसदों का मुंह बंद किया जा रहा है, निलंबित किया जा रहा है, माइक बंद किए जा रहे हैं और भाषणों को भी हटा दिया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के प्रमुख मंत्रों में से एक का उपयोग करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी की नीतियों ने भारत को आत्मनिर्भर बनने में मदद की है।

लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे (Kharge) ने कहा कि महान नेता नया इतिहास बनाने के लिए अतीत के इतिहास को नहीं मिटाते। वे हर चीज का नाम बदलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली योजनाओं के नाम में बदलाव कर दिया और तानाशाह बनकर लोकतंत्र (Democracy) को बर्बाद कर रहे हैं। अब वे देश में शांति लाने वाले पुराने कानूनों के नामों में भी बदलाव कर रहे हैं। खड़गे बोले कि पहले उन्होंने कहा 'अच्छे दिन', फिर नया भारत, अब अमृत काल क्या वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए नाम नहीं बदल रहे हैं।

Tags

Next Story