पीएम मोदी का अगले 25 सालों का क्या है प्लान? जानें PM के ये 5 संकल्प

देश भर में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है। चारों ओर जश्न का माहौल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लाल किले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अगले 25 साल देश के लिए बेहद अहम हैं।
पीएम ने कहा कि हमें अगले 25 साल तक पंच प्राण पर फोकस करना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पांच प्राणों की शक्तियां (Powers of the Five Pranas) गिनाई। पीएम ने कहा कि अब देश एक बड़े संकल्प के साथ चलेगा और वह बड़ा संकल्प विकसित भारत है और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। दूसरा प्राण है यदि हमारे मन के भीतर किसी कोने में गुलामी का एक भी अंश हो तो उसे किसी भी हाल में बचने नहीं देना।
तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #IndiaAt75 pic.twitter.com/RxZWJnogOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2022
इसके अलावा तीसरी प्राण शक्ति हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और चौथा प्राण एकता और एकजुटता पांचवां प्राण है नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है। ये 25 साल के संकल्प को पूरा करने का हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि हमें अपनी शक्ति, संकल्प और क्षमता को 'पंच प्राण' पर केंद्रित करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS